लालू यादव ने राहुल गांधी को सिखाया मटन बनाना, खुद खड़े रहकर बताया-ऐसे बनता है Goat का मीट…

GridArt 20230904 151142868

पटना: गांधी परिवार से लालू यादव की नजदीकी कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया दिनों में कई तस्वीरें सामने आती रही हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी अध्यक्ष के बीच संबंध बेहद मधुर हैं. पिछले दिनों राहुल ने लालू से मुलाकात की थी और मटन बनाना सीखा था. अब खुद राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने लालू यादव से मटन बनाने की सीक्रेट रेसिपी के साथ-साथ ‘राजनीतिक मसाले’ पर चर्चा की।

यह वीडियो आरजेडी सांसद मीसा भारती के आवास का है. जहां राहुल गांधी ने लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान लालू ने उनको चंपारण मटन बनाना सिखाया. लालू ने खड़े होकर राहुल को बताया कि मटन बनाने के क्रम में हल्दी, धनिया पाउडर और प्याज के साथ लहसुन का पेस्ट कितनी मात्रा में डालना चाहिए।

इस दौरान मीसा भारती भी उनको मदद करती दिख रही हैं. आसपास बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य नेता हैं. सभी एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. मटन के साथ-साथ सियासत के बारे में भी हल्की-फुल्की बातें करते हैं।

मटन बनाने के दौरान लालू यादव से राहुल गांधी पूछते हैं कि राजनीतिक मसाला क्या होता है. उस सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी चीफ कहते हैं कि राजनीति मसाला मतलब संघर्ष करिये. अगर कहीं आपको अन्याय दिखे तो उसके खिलाफ लड़ाई लड़िये. वहीं राहुल ने पूछा कि भाजपा वाले इतनी नफरत क्यों फैलाते हैं? उसका जवाब देते हुए लालू कहते हैं, ‘सत्ता की भूख है ये.’

राहुल गांधी इस दौरान लालू से पूछते हैं कि आपको और क्या पसंद है, खासकर देश से बाहर का कोई व्यंजन? मुस्कुराते हुए लालू कहते हैं, ‘मुझे तो थाई डिश खाना बहुत पसंद है.’ इसके बाद कांग्रेस सांसद कहते हैं कि उसका सैलेड काफी अच्छा लगता है. मेरी बहन (प्रियंका गांधी) बहुत अच्छा बनाती है. मैं आपके लिए भिजवाऊंगा. इस पर आरजेडी चीफ हंसने लगते हैं. मटन खाने के बाद राहुल कहते हैं कि मेरी बहन ने कहा कि उसके लिए भी लेते आऊं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts