Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना में राबड़ी आवास पर चूड़ा दही भोज देंगे लालू यादव, कई साल बाद कर रहे आयोजन

GridArt 20240111 153222329 jpg

मकर संक्रांति के अवसर पर इस बार राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में चूड़ा दही भोज का आयोजन किया जाएगा. पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद के अनुसार इस बार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद पटना में मौजूद हैं और इसीलिए इस बार 14 जनवरी को इस भोज का आयोजन होगा. महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं को इस भोज में आमंत्रित करने की खबर है।

“लालू प्रसाद यादव की देखरेख में ही इस बार भोज होना है. इस भोज में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहेंगे. साथ ही राजद कोटे के मंत्रियों को भी इस भोज को लेकर कई तरह की जिम्मेदारियां दी गई हैं. वैसे भी पहले जब राबड़ी आवास में भोज हुआ है, तो राजद के कई नेताओं ने बढ़-चढ़ कर जिम्मेदारी निभाई है”- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

लालू यादव खुद करेंगे मॉनिटरिंग

राजद कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव और रामानंद यादव को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. सूत्रों के अनुसार मंत्री अपने क्षेत्र से दही की व्यवस्था करेंगे और कई राजद नेताओं को नया चूड़ा की व्यवस्था करने को कहा गया है. इस चूड़ा दही भोज का प्रबंध लालू यादव अपने पुराने टीम के नेताओं के साथ करेंगे. जो खबर आ रही है उसके अनुसार निमंत्रण किसको दिया जाय, कैसे दिया जाय इसको लेकर भी लालू यादव ने अपने सलाह मशविरा कर लिया है।

गुरुवार से भेजा जाएगा निमंत्रण

पार्टी के एक नेता ने बताया कि कल से लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा और इसको लेकर लिस्ट भी बना ली गई है इस चूड़ा दही भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जदयू के जितने मंत्री हैं, सबको बुलाया जाएगा. कांग्रेस के जितने भी बड़े नेता हैं, विधायक हैं सबको आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही राजद का ही भोज है तो राजद के जितने भी विधायक, मंत्री हैं या पूर्व विधायक रहे हैं या प्रकोष्ठ के जो नेता हैं सभी को आमंत्रित किया जाएगा।

सियासी महाभोज का होगा आयोजन

दरअसल इस बार लालू प्रसाद यादव पटना में है और चूड़ा दही भोज का आयोजन करने का उन्होंने मन बनाया है. यह महाभोज को अगर सियासी महाभोज कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. चूड़ा दही पर सियासत पहले से ही होती रही है और इस बार भी कहीं न कहीं लालू यादव जो चूड़ा दही का भोज कर रहे हैं, इसमें भी कई तरह की सियासत देखने को मिल सकती है।