लालू यादव का 76वां जन्मदिन आज, राबड़ी आवास पर उमड़ी लोगों की भीड़
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 76 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं, लालू यादव के जन्मदिन को मनाने के लिए उनकी बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी पटना आ चुकी हैं. कल देर शाम ही दोनों पटना पहुंची थी।
आरजेडी सुप्रीमों के जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम सुबह से ही राबड़ी आवास पर उमड़ रहा है. राबड़ी आवास के बाहर लालू यादव के चाहने वालों की भीड़ लग गई है. सभी लोग बस अपने नेता से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं।
लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी देर रात वीडियो कॉल कर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज अपने पिता लालू प्रसाद यादव के 76वे जन्मदिन के अवसर पर उनको विडियो कॉल के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामना दी, साथ ही उनका आशीर्वाद लिया एवंम बरसाना श्री राधा रानी मंदिर में केक काटा जाएगा और ब्रज के संत श्री रमेश बाबा से आशीर्वाद लूंगा एवंम पिता जी के दीर्घायु जीवन की कामना करूंगा.’
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।