Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव का मुंबई में हुआ सफल एंजियोप्लास्टी, बेटी ने इलाज के बाद शेयर की पहली तस्वीर

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2024
whatsapp image 2024 09 13 at 2.29.18 pm jpeg

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों इन दिनों मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका एंजियोप्लास्टी का इलाज चल रहा है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उनकी सफल इलाज के बाद एक फोटो शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके पिता बिलकुल ठीक हैं.

रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स पर लिखा, ”करोड़ों लोगों की दुआओं के साथ बिल्कुल स्वस्थ हैं जन – जन के नेता, गरीबों के मसीहा और अधिसंख्य आबादी के आराध्य.”

आपको बता दें कि लालू यादव पिछले कुछ दिनों से दिल से जुड़ी शिकायत से जूझ रहे हैं. उन्हें 10 सितंबर को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. उन्हें हार्ट में ब्लाकेज की समस्या थी, जिसके कारण एंजियोप्लास्टी ट्रीटमेंट किया गया.

क्या है एंजियोप्लास्टी?

एंजियोप्लास्टी ट्रीटमेंट दिल से जुड़ी समस्याओं के लिए की जाती है. जिसमें हार्ट की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज कहा जाता है. ये ज्यादातर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी इलाज किया जाता है.