लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ी खबर आ रही है। बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीते बुधवार को अपने जबरा फैन से मिले यूं कहें तो अपने ‘हनुमान’ से मिले। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर अपने जबड़ा फैन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।
बता दें कि आपने फैन से मिलने के बाद मंत्री तेज प्रताप ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मैं अपने जबरा फैन से मिला, जिसने अपने सीने पर मेरा टैटू बना रखा है। इस असीम प्यार और सम्मान के लिए अंतर्मन से धन्यवाद। जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा का यह प्रतिरूप है, जिसे आजीवन याद रखूंगा और इनके लिए हर समय किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए तैयार रहूंगा।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन किया था। उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने अपने सिर भी मुंडवाया। तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी का भी मुंडन करवाया। इसके बाद बालाजी भगवान का दर्शन किया। दोनों भाई धोती पहने नजर आए। तेज प्रताप यादव ने सारी तस्वीरें अपने एक्स हैडल पर शेयर किया था।