Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लालू यादव ने मुंबई में INDIA की बैठक से पहले मायावती को लेकर दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

BySumit ZaaDav

अगस्त 30, 2023
GridArt 20230705 152921149

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने बुधवार को मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने आईएनडीआईए की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक से पहले बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया ने सबसे पहले लालू यादव से सवाल किया कि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) की बैठक का एजेंडा क्या रहेगा? इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि आगे की तैयारी करें हम लोग, यही एजेंडा रहेगा। चुनाव नजदीक आ रहा है। तय करना है, सब लोगों को मिल बैठकर।

इसके बाद मीडिया ने सवाल किया कि कन्वेनर कौन रहेगा नीतीश या खरगे?इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि अब ये कल तय होगा। इसके बाद लालू से सवाल किया गया कि क्या 24 की तैयारी हो गई है? आईएनडीआईए गठबंधन चुनाव लड़ेगा?

इस पर लालू यादव ने कहा- पूरा-पूरा। बीजेपी और मोदी परेशान हैं। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आईएनडीआईए गठबंधन रोजगार और अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों पर कोई संकल्प पत्र भी बनाने जा रहा है?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *