बिहार के हाजीपुर में मंगलवार को राजद पार्टी से वार्ड पार्षद पंकज राय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें हाजीपुर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का संसदीय क्षेत्र है।
पुलिस को आपसी रंजिश का शक
पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। वहीं, घटना से परिजनों में रोष है, परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पंकज को लगी थी 3 गोलियां
जानकारी के अनुसार वारदात के समय पंकज राय अपने घर के पास स्थित कपड़े की एक दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए। इससे पहले की पंकज कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर कई राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। हमले में पंकज को 3 गोली लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
मृतक ने की थी सुरक्षा की मांग
पहले तो परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव ले जाने की जिद करने लगे। लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। परिजनों का आरोप है कि पंकज को अपनी जान का खतरा था। दावा है कि उसने कुछ समय पहले पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की थी। लेकिन अभी तक उन्हें कोई सुरक्षाकर्मी नहीं मिला था। आज बदमाशों ने उनकी सरे राह गोली मारकर हत्या कर दी।