लालू यादव का PM पर तंज, नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी पर बोलने में शर्माते हैं

GridArt 20230902 103836591

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. ‘मोदी हिंदू नहीं हैं’ के बयान पर अभी बहस कम भी नहीं हुई थी कि एक और पोस्ट कर उन्होंने पीएम पर तंज कसा है. लालू ने कहा है कि जब भी वो (नरेंद्र मोदी) बिहार आते हैं बेरोजगारी, महंगाई, और विशेष राज्य के दर्जे पर बोलने में शर्माते हैं. लालू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि वो टेलीप्रॉम्प्टर पर रटी रटाई बात पढ़ने के दौरान ये भी भूल जाते हैं कि बीजेपी 10 साल से केंद्र में और 15 साल से बिहार में सत्ता में हैं।

लालू यादव ने कहा कि जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते हैं. टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि BJP 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है।

वहीं लालू यादव ‘मोदी हिंदू नहीं हैं’ के अपने बयान पर कायम हैं. एक न्यूज ऐजंसी को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि जो मैने कहा है वो सही कहा है, कोई गलत नहीं कहा है अगर वो हिंदू रहते तो अपनी मां के देहांत के बाद बाल छिलवाते जैसे उनके भाईयों ने किया. उन्होंने क्यों नहीं किया बताएं. पूरे बीजेपी के लोग जो उनका परिवार खुद को बता रहें तो वो भी बाल छिलवाएं क्यों नहीं छिलवा रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.