लालू के सहयोगी अमित कात्याल ने किया था भूमि का अधिग्रहण, जमीन के बदले नौकरी का मामला

lalu prasad yadav 243229 1x1 1 800x445 1

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सहयोगी अमित कात्याल ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया। ईडी ने कात्याल को गिरफ्तार किया है और फिलहाल, वह 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में है।

ईडी के मुताबिक, कात्याल एके इंफोसिस्टम्स प्रा.लि. नामक कंपनी के निदेशक थे। उनकी कंपनी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से उनकी जमीन कब्जे में ले लेती थी। इसके बाद उन्हें रेलवे में नौकरी मिल जाती थी।

2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित किए गए थे शेयर

उनकी कंपनी नई दिल्ली के डी 1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पते पर रजिस्टर्ड है और यह घर लालू प्रसाद और उनके परिवारी जनों का है। ईडी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे, तब उन्हें अनुचित लाभ देने के बदले में अमित कात्याल की कंपनी ने कई अन्य जमीनें भी कब्जे में ली थीं। भूमि अधिग्रहण के बाद उक्त कंपनी के शेयर 2014 में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को हस्तांतरित कर दिए गए थे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.