बिहार में महागठबंधन की सरकार अब कुछ घंटे की मेहमान है,सीएम नीतीश कुमार आरजेडी का दामन छोड़कर बीजेपी के साथ फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.इस बीच अभी तक सत्ताधारी ही जाने वाली वाली आरजेडी किसी तरह की बयानबाजी करने के बजाय नीतीश कुमार के कदम दर कदम का इंतजार कर रही है,वहीं सत्ता से विपक्ष आने की कगार पर पहुंचे लालू-तेजस्वी अपने करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में किये गये कार्यों के आधार पर और बीजेपी की साम्प्रदायिक राजनीतिक को मुद्दा बनाकर भविष्य की राजनीति करने की रणनीति बनाई है।
इस रणनीति के तहत ही जहां लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने अखबारों में एक पेज का विज्ञापन देकर तेजस्वी के कार्यकाल में सरकार के द्वारा किये गये कार्य की चर्चा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.इस विज्ञापन का स्लोगन है ” धन्यवाद तेजस्वी,आपने कहा,आपने किया और आप ही करेंगे!वहीं लालू की लाडली बेटी रोहिणी आचार्या ने सोसल मीडिया X पर दो ट्वीट करते हुए तेजस्वी की तारीफ और बीजेपी पर निशाना साधा है.रोहिणी ने लिखा है कि..
तेजस्वी की यही पहचान
देखी है लाखों युवाओं के चेहरे पे
जो खिली मुस्कान देखी है..
वहीं दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा है कि
जब तक साँस बाकी है
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है..