बिहार की सियासत में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. उन्होंने आज सुबह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. वहीं, शाम पांच बजे दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ने के बारे में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे भाई तेजस्वी ने वो काम कर दिखाया, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
रोहिणी आचार्य ने भाई तेजस्वी के लिए कही ये बात
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘मेरे भाई तेजस्वी ने काम कर के दिखाया, नीतीश जी के अंदर रहते हुए भी नौकरियां दे के दिखाई. नीतीश जी को इस बात की भी चिंता थी कि मेरा भाई कैसे लोगों के हित में काम कर रहा है. वे खुद जब साथ आए थे तो बोले थे कि भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं लालू जी और उनके परिवार पर, अब उनके लोग फिर से बयानबाजी कर रहे हैं.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
रोहिणी आचार्य ने आगे कहा, ‘अगर हमलोगों ने कुछ गलत किया तो इतनी हिम्मत से सामना नहीं कर रहे, समझौता करते पर कुछ भी गलत किया ही नहीं, इसलिए लड़ रहे. मंदिर के नाम पर बीजेपी राजनीति कर ध्रुवीकरण करने की रणनीति बना रही है पर लालू जी और उनके परिवार ने कभी समझौता नहीं किया, अपने सिद्धांतों से और ना ही कभी समझौता किया.’ रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी नीतीश जी को और बीजेपी ही बहुत जल्दी इनको छोड़ देगी.