National

लालू के दामाद को मिली करारी हार, काम नहीं आया राजद सुप्रीमों और तेजप्रताप यादव का चुनाव प्रचार

हरियाणा में आ रहे चुनाव परिणाम में राजद सुप्रीमों लालू यादव को बड़ा झटका लग सकता है। राजद सुप्रीमों लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव 18 हज़ार 22 वोट से पीछे चल रहे है। यहां बारह राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। जबकि यहां 19 राउंड की काउंटिंग होनी है। चिरंजीव की लड़ाई यहां भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव से हैं। यहां चिरंजीव राव हज़ारों वोटों से पीछे हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने भी चिरंजीव राव के लिए वीडियो जारी कर जनता से वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे पूरा भरोसा है कि चिरंजीव राव जीतकर फिर से विधानसभा पहुंचेंगे और अहिरवाल क्षेत्र के लोगों को उनका हक दिलाएंगे और हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस पार्टी की सरकार में अपनी बड़ा भूमिका निभाएंगे। लेकिन, यहां लालू की उम्मीद पर पानी फिरा है।

वहीं, चिरंजीव राव का चुनाव प्रचार करने के लिए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी रेवाड़ी गए थे। रेवाड़ी में बड़ी संख्या बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी वोटरों के होने के कारण चिरंजीव को उम्मीद थी कि तेज प्रताप के चुनाव प्रचार में उतरने से उन्हें बड़ा फायदा होगा। तेज प्रताप ने चुनाव प्रचार के बाद भरोसा भी जताया था कि उनके बहनोई चिरंजीव राव को बड़ी जीत मिलेगी। यहां तक कि चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में भी रेवाड़ी में कांग्रेस के लिए बढ़त की संभावना दिखी थी। हालांकि मतों की गिनती में सबकुछ भिन्न नजर आ रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास