जमीनी विवाद ने ले लिया भयावह रूप, एसिड अटैक में गंभीर रूप से झुलसे लोग

IMG 2489IMG 2489

बिहार के सुपौल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. जहाँ जमीनी विवाद ने बेहद भयानक रूप ले लिया. पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव से यह खौफनाक मामला सामने आ रहा है. जमीनी विवाद में बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के लोगों पर एसिड से अटैक कर दिया है.

इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, यह हादसा तब हुआ जब एक पक्ष के लोग रात के समय कथित जमीन पर हो रहे निर्माण को रोकने पहुंचे थे. घायल लोगों में रविंद्र शाह, अशोक शाह और रोहित शाह शामिल हैं. आनन-फानन में इन्हें पिपरा के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ इनका प्राथमिक उपचार किया गया.

जिसके बाद इन लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताते चलें कि काफी समय से इन दोनों पक्षों में जमीनी व पारिवारिक विवाद चल रहा था और मामला लम्बे समय से कोर्ट में लंबित था. बुधवार को जब जमीन पर हो रहे निर्माण का विरोध किया गया तो इसमें एक पक्ष अपना आपा खो बैठा और इस कुकृत्य को अंजाम दिया.

पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिली. अब तक किसी भी पक्ष ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है, हालांकि पुलिस इस मामले में आगे कार्यवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. इस भयानक घटना के बाद इलाके के लोग सहमें हुए हैं और अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं.

whatsapp