मसानजोर डैम के समीप भूस्खलन,दो दुकानें क्षतिग्रस्त

dumka landslide jharkhand weather

लगातार हो रही झमाझम बारिश को लेकर भू स्वखलन की समस्या उत्पन्न हो गई है। मसानजोर डैम के पहाड़ से सोमवार रात को भू धसान हुई है। जिसमें पहाड़ किनारे बसा दो की संख्या में दुकान धराशायी हो गया है। मसानजोर डैम के दक्षिण छोर के पहाड़ में भू स्वखलन हुई है। मसानजोर डैम के लिए मयूराक्षी नदी पर बंधा गया पुल के उस पर दक्षिण दिशा के पहाड़ से भूस्खलन हुई है। भू धसान की चपेट में आकर सुरेश माल एवं संजय मुर्मू की दुकान धराशायी हो गया है।

गनीमत यह रही कि भू धसान रात को हुई। अन्यथा एक बड़ा हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। संजय एवं सुरेश पहाड़ी के नीचे दुकान पर स्टेशनरी समान के साथ कोल्ड ड्रिंक्स,पेयजल समेत पर्यटक के लिए अन्य सामग्री की दुकान चलाता था। लेकिन भू धसान दोनों व्यवसायी को बेरोजगार बना दिया है। घटना में दुकानदारों की लाखों रुपया की समाप्ति नष्ट होने की अनुमान लगाई जा रही है।

रानीबहाल,शीदपहाड़ी भाया कोलारकोंदा पथ पर भू धसान हुई है। पहाड़ से पत्थर के साथ मिट्टी का बड़ा टुकड़ा टूटकर रोड पर गिर पड़ा है। भू धसान को लेकर रोड से होकर आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts