बिहार में 1000 करोड़ का निवेश करेगी लंगटा बाबा स्टील, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
पटना: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दौरान कई कंपनियों के साथ उद्योग मंत्रालय ने एमओयू पर करार किया है. 180,000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर दस्तखत हुए हैं. इन्हीं कंपनियों में श्री लंगटा बाबा स्टील्स भी शामिल है. कुल 1000 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमित कुमार ने कहा कि बिहार की तस्वीर बदल गई है. कानून-व्यवस्था ठीक होने के कारण अब उद्योग-धंधे के लिए माहौल अनुकूल है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी काफी काम हुए हैं.
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर सुधरी
लंगटा बाबा स्टील के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमित कुमार ने कहा कि बिहार अब बदल रहा है. एक-दो दशक पहले जो स्थिति बिहार के अंदर थी, आज वैसी स्थिति नहीं है. उन्होंने बताया कि हम लोग बेतिया के रहने वाले हैं. एक समय कानून-व्यवस्था की हालत ऐसी थी कि शाम 5 बजे के बाद हम लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, जबकि आज लोग 10 बजे रात को भी बेतिया में घर से बाहर घूमते हैं.
1000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी
प्रमित कुमार ने कहा कि हमें 300 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. हमलोग जमुई इलाके में जमीन चाह रहे हैं. सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा है और अपने स्तर से भी जमीन ढूंढ रहे हैं. जमीन मिलते ही उद्योग लगाने की दिशा में काम शुरू कर देंगेय उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ के निवेश की प्लानिंग है. इससे तहत 1000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
“हमलोग जमुई में जमीन चाह रहे हैं. सरकार से सहयोग की उम्मीद है. वैसे अपने स्तर से भी जमीन के इंतजाम में लगे हुए हैं. अगर जमीन मिल जाती है तो हम लोग जल्द ही इंडस्ट्री लगाने का काम शुरू कर देंगे. हमारी इंडस्ट्री में कुल 1000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.”- प्रमित कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री लंगटा बाबा स्टील्स
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.