सिर पर लालटेन और सीने पर लालू की तस्वीर, जानें कौन है लालू यादव का जबरा फैन सुबोध विश्वकर्मा

GridArt 20240611 213838800

बिहार में लालू प्रसाद यादव का 77वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. उनके जन्मदिन पर पार्टी में उत्साह का माहौल है. हर जिले के कार्यकर्ताओं अपने अनोखे अंदाज में लालू का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. इस बीच मसौढ़ी के सुबोध विश्वकर्मा भी पिछले कई सालों से लालू यादव का जन्मदिन मनाते आ रहे है. लोग उन्हें लालू यादव का जबरा फैन भी कहना है।

हर रैली और कार्यक्रम में करते प्रचार: दरअसल, मसौढ़ी के सुबोध लालू को अपना भगवान मानते है. सुबोध विश्वकर्मा राजद की हर रैली और कार्यक्रम में सिर पर लालटेन लगाकर प्रचार प्रसार करते हैं. लोगों का कहना है कि पूरे पटना जिले में इनके जैसा कोई जबरा फैन नहीं है. सुबोध बहुत कम उम्र के नवयुवक हैं. ऐसे में आज लालू यादव के 77वें जन्मदिन पर जब सुबोध कुमार घर से निकले तो ऐसे ही वेशभूषा बना कर निकले।

2012 में आरजेडी से जुड़े: बता दें कि सुबोध विश्वकर्मा धनरूआ प्रखंड के मई गांव के रहने वाले है. वह वर्ष 2012 में आरजेडी पार्टी से जुड़े थे. इसके बाद वह धनरूआ में युवा वींग के प्रखंड अध्यक्ष बने. फिलहाल वह सिर्फ राजद कार्यकर्ता हैं, सुबोध के प्रचार करने का तौर तरीका सबसे अलग है. सुबोध हर रैली, हर कार्यक्रम में वेशभूषा बनाकर पहुंच जाते है. वह यह वेशभूषा खुद बनाते हैं. सुबोध सिर पर लालटेन रखकर हरे रंग का लिबास पहनते हैं और कंधे पर माइक लटका कर प्रचार प्रसार करते हैं।

“मेरे पिताजी भी लालू जी की को भगवान मानते हैं. हमारे घर में लालू जी की बड़ी तस्वीर लगी हुई है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव हम सभी गरीबों की आवाज है. अगर आज वह नहीं होते तो शायद हम सब गरीबों की आवाज दबा दी जाती. उस वक्त के माहौल में गरीबों का कोई सुनने वाला नहीं था. आग लगाना आसान है लेकिन आग बुझाने के लिए अपना सब कुछ दाव लगा देना एक बहुत बड़ा शख्सियत का काम होता है.” – सुबोध कुमार विश्वकी, लालू समर्थक, धनरूआ

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.