Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लारेब हाशमी का चौंकाने वाला कबूलनामा; तालिबानी वीडियो से प्रेरित होकर गर्दन गर्दन काटने का ‘प्रैक्टिस’ किया

larebhashmi12 1701089589

प्रयागराज में हुए कंडक्टर पर हमले में आए नए खुलासे ने साबित किया है कि लारेब हाशमी की जिंदगी में पाकिस्तानी मौलाना का बड़ा हाथ है। अब यह सामने आया है कि उसने तालिबानी वीडियो देखकर गर्दन काटने का प्रैक्टिस किया था। इस खबर में हम आपको इस घटना की अधिक जानकारी देंगे।

तालिबानी वीडियो का प्रभाव

लारेब हाशमी ने पुलिस से किया खुलासा कि उसने एक पाकिस्तानी मौलाना के वीडियो से प्रभावित होकर गर्दन काटने की प्रैक्टिस की थी। उसने कहा, “मैं उस दिनों बहुत दुखी था और मैंने उसे अल्लाह के पास पहुंचाना चाहा।” इस प्रभाव के बाद उसने कंडक्टर को गर्दन काटने का अभ्यास किया।

पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित

लारेब हाशमी का खुलासा है कि उसे एक पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित होकर यह आतंकवादी हमला करने का विचार किया था। वह उस मौलाना के वीडियो सुनता था और उसके विचारों से प्रभावित होता था। पाकिस्तानी मौलाना के सवाल पर लारेब हाशमी ने कहा कि बरेलवी हैं, इसलिए उनको मानते हैं, वो पंजाबी बोलते हैं.

उनकी आडियोलॉजी हम लोगों को मिलती है. लारेब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हां मैंने ही उसे सबक सिखाया है. वह मुझे मेरी दोस्तों के सामने बेइज्जत कर रहा था. इसीलिए मैं उसको अल्लाह के पास पहुंचना चाहता था. मैंने वीडियो इसलिए बनाया कि लोगों को पता चल सके कि मैंने उसे क्यों मारा.

बदला लेने की साजिश

लारेब के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि इस हमले की साजिश को पहले ही बदले लेने की योजना बना रखी गई थी। उसने हमले से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस को बदला लेने की धमकी दी थी। लारेब हाशमी को एसआरएन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, और उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। उसकी गंभीरता को देखते हुए उसे जेल नहीं भेजा गया है।

लारेब हाशमी ने पुलिस को बताया कि वह इस कंडक्टर को सबक सिखाने का इरादा रखता था और कंडक्टर ने उसे बेइज्जत किया था। “कंडक्टर ने मुझे जातिसूचक शब्द बोले थे. उसके बाद दो दिन तक मैं सो नहीं पाया था. रात भर मुझे बेइज्जती याद आती रही”. उसने कहा, “वह मुझसे अच्छे से सबक सीखना चाहता था और मैंने उसे उसकी हक़ीक़त दिखाई। यह एक बदला था, अब मुझे शांति है।”


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading