बिहार सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर प्रमोशन; पांच DSP को ASP में मिला प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार सरकार के तरफ से बड़े पैमाने पर अधिकारियों का प्रमोशन दिया गया है। बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है।  इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक वरीय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को भी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है। नुरूल हक वर्तमान में बिहारशरीफ के एसडीपीओ हैं।

इसके आलावा गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक़ कृष्ण कुमार सिंह, आलोक रंजन, कुमार इंद्र प्रकाश और पंकज कुमार को भी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ये सभी लोग वर्तमान में डीएसपी के पोस्ट पर कार्यरत थे अब नीतीश सरकार के तरफ से इन लोगों को  प्रमोशन दिया गया है। इसके बाद से अब ये लोग बतौर एसपी अपनी सेवा देंगे।

इसके साथ ही गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना के मुताबिक़ राजन सिन्हा जिन्हें 19 अक्टूबर 2023 को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नति दी गई थी, अब उसमें सुधार किया गया है। उन्हें डिमोट कर अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया। इस संबंध में गृह विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है। अब राजन सिन्हा एएसपी के रूप में काम करेंगे। हालांकि स्टाफ ऑफिसर के रूप में मिले वेतन की राशि की वसूली नहीं होगी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.