बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग से लेकर वित्त और शिक्षा विभाग जैसे कई अहम विभागों की जिम्मेवारी संभाल रहे आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसको लेकर लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. मद्य निषेध विभाग से केके पाठक को हटा दिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को नई जिम्मेदारी मिली है।