पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 62 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। बेतिया से जयंत कांत पटना भेजे गये। वही अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुन्दन कृष्णन को STF का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अपराध अनुसंधान विभाग, पटना की जिम्मेदारी अमित कुमार जैन को दी गयी है। अमृत राज को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) पटना, 2001 बैच के आईपीएस शालिन पुलिस महानिरीक्षक आतंकवाद निरोधी व्यवस्था बिहार,पटना बने और पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
देखिये तबादले से जुड़ी लिस्ट..