पटना में बड़े पैमाने पर थानेदार का तबादला, देखें पूरी लिस्ट..

IMG 2398IMG 2398

होली के बाद पटना में एक साथ कई थानों के थानाध्यक्ष को बदल दिया गया है। पटना के 44 थानों के थानेदार को इधर से उधर किया गया है। कदमकुआं थानाध्यक्ष संतोष सिंह को बाढ़ भेजा गया है। बहादुरपुर थाने के पूर्णेन्दु कुमार को सदर मैजिस्ट्रेट कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। वही गांधी मैदान थाने के थानेदार सीताराम प्रसाद को बाढ़ अंचल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक के तबादले से जुड़ पूरी लिस्ट नीचे देखियें।

बिहार में विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर 17 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी। पुलिस पर हो रहे हमले और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश ने कई दिशा निर्देश जारी किये। जिसका असर आज पटना में देखने को मिला। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने एक साथ पटना के 44 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। 25 थानेदार सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कदमकुंआ थानेदार राजीव कुमार को पीरबहोर में कांड समीक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। वही राजीव नगर थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार को पटना पुलिस केंद्र भेजा गया है। वही कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर को बाइपास ट्रैफिक थाना की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

NewsDeatilse9e10143655645fdb494ca58768bb450159NewsDeatilse9e10143655645fdb494ca58768bb450159

NewsDeatils9b114188392944e78b8fa60c87b4dfb7160NewsDeatils9b114188392944e78b8fa60c87b4dfb7160

 

whatsapp