Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

DRDO में साइंटिस्ट के कई पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

ByKumar Aditya

अगस्त 11, 2023
GridArt 20230811 130057272 scaled

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपक लिए है। DRDO ने हाल ही में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं वे जल्दी आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आज आवेदन करने की लास्ट डेट है। इस भर्ती अभियान से DRDO में साइंटिस्ट के 55 पदों को भरा जाना है। इससे जुड़ी योग्यता व अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद -55

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट एफ- 1 पद

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डी- 12

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सी- 30

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बी- 12

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एमई/एमटेक डिग्री वाले में इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 से 55 साल होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सेलेक्शन के लिए उम्मीदवार के सिर्फ पर्सनल इंटरव्यू लिए जाएंगे।

सैलरी

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सेलेक्शन के बाद 90,789 रुपये से 2,20,717 रुपये मिलेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *