Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेडीयू जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का अंतिम चरण…14 को मधुबनी में आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी महासचिव ने की बैठक

ByLuv Kush

दिसम्बर 12, 2024
IMG 7796 jpeg

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तरफ से जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. यह सम्मेलन अब अंतिम चरण में है. 14 दिसंबर को मधुबनी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है. सम्मेलन की सफलता को लेकर पार्टी के नेता बैठक कर रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है और इन कार्यों को जन जन तक पहुंचाना पार्टी के हर कार्यकर्ता का दायित्व है । ये बातें बिहार प्रदेश जनता दल यू के महासचिव रंजीत कुमार झा ने 14 को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए तमुरिया, लौफ़ा सहित कई पंचायतों में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में कही।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार, जो कभी बीमारू राज्यों की सूची में था, आज देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में गिना जाता है। यह परिवर्तन माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में उन्हें आरक्षण दिया गया। जीविका जैसी एनी महिला केन्द्रित योजनायें शुरू की, इसके परिणामस्वरूप, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला जनता दल (यू ) द्वारा दिनांक 14 दिसंबर (शनिवार) को ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता बंधुओं को स्वतः स्फूर्त पूर्ण रूप से उपस्थित होकर आदरणीय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मज़बूत बनायें। बैठक के दौरान युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचंद्र झा, जिला जद यू के उपाध्यक्ष बिपिन गांधी, युवा जद यू के प्रदेश सचिव शमशेर आलम, प्रखंड अध्यक्ष शमशाद आलम, कुंवर झा, मो जाकिर, मो रिजवान, किशुन साव सहित कई नेता उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *