आखिरी चरण का मतदान संपन्न, 59.65 फीसदी वोटिंग, 8360 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

IMG 1337IMG 1337

19 अप्रैल से आरंभ सभी चरणों के मतदान आज यानि शनिवार को समाप्त हो गए. 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत एक जून को सातवें यानि अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया. शनिवार को आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो गया. सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक वोटिंग हुई. आपको बता दें कि सातवें चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हुई. इलेक्शन कमीशन के अनुसार, शाम को छह बजे तक कुल 59.65 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण के मतदान के साथ 19 अप्रैल से आरंभ हुए चुनाव के सभी चरणों को लेकर मतदान संपन्न हो गया. अब नतीजे चार जून को सामने सामने आ जाएंगे.

शाम 6 बजे तक बिहार में 49.59 फीसदी, चंडीगढ़ में 62.80 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 67.43%, झारखंड में 69.59%, ओडिशा में 63.57%, पंजाब में 55.76%, उत्तर प्रदेश में 55.60% और पश्चिम बंगाल में 69.89% मतदान हुआ. वहीं सातवें चरण में रात 8:45 बजे तक मतदान प्रतिशत बिहार में 50.79%, चंडीगढ़ में 62.80%, हिमाचल प्रदेश में 67.67%,  झारखंड में 69.59%, ओडिशा में 63.57%, पंजाब में 55.86%, उत्तर प्रदेश में 55.6%, पश्चिम बंगाल में 69.89% मतदान हुआ.

सातवें चरण में करीब 10.06 करोड़ मतदाताओं ने देशभर के 10.9 लाख पोलिंग स्टेशन पर अपने मत का अधिकार प्राप्त किया. इसमें 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला वोटर हैं. इस चरण में जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटिंग हुई, वे बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ हैं. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, कंगना रनौत, रवि किशन जैसे नेता मैदान में हैं.

Recent Posts
whatsapp