जिंदगी की आखिरी REEL: रील बनाने के चक्कर में गंगा में डूबे 4 लड़के, 3 शव बरामद

GridArt 20240519 201205220

खगड़ियाः गंगा नदी में नहाने के दौरान रील बनाते समय डूबे चार लड़कों में तीन लड़कों के शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं, वहीं अभी भी एक लड़के की तलाश की जा रही है. तीनों लड़कों के शव मिलने के बाद खगड़िया के अगुवानी घाट पर कोहराम मच गया।

शनिवार को हुआ था हादसाः दरअसल शनिवार को 6 लड़के-लड़कियों का एक ग्रुप अगुवानी घाट पर गंगा में नहा रहा था. इस दौरा सभी लोग रील बनाने लगे. इस चक्कर में अचानक सभी लोग डूबने लगे. एक लड़की और एक लड़के को तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया लेकिन चार लड़के देखते-देखते गहराई में चले गये और लापता हो गये।

कल से जारी थी तलाशः इस हादसे के बाद लापता लड़कों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी थी और कल से ही पूरी टीम लड़कों की तलाश में जुटी हुई थी. आखिरकार तीन लड़कों के शव टीम ने बरामद कर लिए. वहीं एक की तलाश अभी भी जारी है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

शव मिलते ही मचा कोहरामः जिन तीन लड़कों के शव बरामद किए गये वे तीनों लड़के भरसो और कुल्हरिया गांव के रहनेवाले थे. हादसे के बाद ही परिवारवालों के साथ पुलिस-प्रशासन के लोग भी मौके पर कैंप कर रहे थे. जैसे ही तीनों शव निकाले गये अगुवानी घाट पर कोहराम मच गया. परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गयी।

“निखिल कुमार, आदित्य कुमार, और शुभम कुमार का शव बरामद कर लिया गया है वहीं एक अन्य लापता की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.”अजय कुमार रंजन ,मुखिया प्रतिनिधि

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.