पटना: अटल विचार परिषद के संयोजक और भाजपा नेता, डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी को उनके 50 वर्षों के अनुकरणीय राजनीतिक और सामाजिक योगदान के लिए “अति विशिष्ट अटल सम्मान” समर्पित किया। यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी, श्रीमती जेसी मोदी जी को उनके कंकड़बाग स्थित आवास पर भेंट किया गया।
यह सम्मान अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती शताब्दी के अवसर पर 25 दिसंबर 2024 को पटना के बापू सभागार में आयोजित “मैं अटल रहूंगा” कार्यक्रम के दौरान देने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम में सुशील मोदी जी के परिवार ने वीडियो कॉल के माध्यम से भाग लिया था।
डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा, “स्वर्गीय सुशील मोदी जी का पांच दशक का राजनीतिक और सामाजिक जीवन बिहार के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक रहा है। जीएसटी काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में उनका योगदान पूरे देश के लिए अभूतपूर्व था। 2004 में भागलपुर से सांसद बनने के उपरांत उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ संसद में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ, जो भागलपुर के लिए गर्व का विषय है।”
उन्होंने आगे कहा, “सुशील मोदी जी का भागलपुर के लोगों के प्रति जुड़ाव और प्रेम आज भी देखने लायक है। वे हर कार्यकर्ता को नाम और चेहरा से पहचानते थे। उनका जीवन और कार्यक्षेत्र आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
भागलपुर और बिहार के लिए सुशील मोदी जी का योगदान अविस्मरणीय है। इस सम्मान के जरिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है।इस दौरान कार्यक्रम की संरक्षक नीता चौबे एवं विजेता राज उपस्थित रही।