तीन हत्याओं से सहमा भागलपुर

IMG 1019IMG 1019

घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हिंसक बना विक्षिप्त: स्थानीय लोगों के मुताबिक मकदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (36) पुत्र शर्मानंद राय मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया. गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला करने लगा. उसने अपने चाचा किसान राजीव राय (60) पुत्र रामरक्षित राय की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी.

कई लोगों पर हमला: इस घटना के बाद एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश राय पर हमला कर दिया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई. इसके अलावा आरोपी ने करीब आठ अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिससे दो छोटू राय और कारे राय गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल और पीएमसीएच में चल रहा है.

आरोपी को पीट पीटकर हत्या: घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. जब ग्रामीणों को छोटू कुमार की हिंसा का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. यानि कुल तीन लोगों की मौत हो गयी.

गांव में तनाव: इधर, डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार बीते पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था. फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

एसएसपी घटनास्थल पहुंचे: पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहन जांच जारी है. घटना की जानकारी के बाद एसएसपी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. कुछ घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

“सूचना मिली की छोटू नाम के युवक लाठी डंडे से कुछ लोगों को मार था. पुलिस पहुंची तो जानकारी मिली कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. युवक छोटू मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जिन लोगों को छोटू ने लाठी डंडे से मारा था, उसमें दो की मौत हो गई है. छोटू की भी लोगों ने पिटाई कर दी जिससे उसकी भी मौत हो गई है. कुछ लोग घायल हैं. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. घटना की छानबीन कर कार्रनाई की जाएगी.” -हृदयकांत, एसएसपी, भागलपुर

गांव में मातम: इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण इस घटना से सदमे में हैं. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस लगातार कैंप कर रही है.

Related Post
Recent Posts
whatsapp