Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के इवेंट में लाठीचार्ज, पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च से पहले पटना में हंगामा

ByLuv Kush

नवम्बर 17, 2024
IMG 7146 jpeg

सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने से पहले में पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. दरअसल, गांधी मैदान में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई. भीड़ अपने स्टार को देखने के लिए बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा.

पटना में अल्लू अर्जुन के इवेंट में लाठीचार्च: पुलिस के लाठी चार्ज से फैंस नाराज हो गए. उसके बाद फैंस के हाथ में जो मिला पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के सुरक्षा में लगी सिटी एसपी सेंट्रल स्विटी सेहरावत के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी गांधी मैदान में मौजूद हैं.

पटना एयरपोर्ट में पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया: बताया जाता है कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना पहुंच तो पटना एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट रही. अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया. साथ ही उनके बीच पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया. जिसे देखकर लोग और भी उत्साहित हो गए.

3 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज: ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर के रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन ने फिल्म से एक नया पोस्टर शेयर किया था. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. बता दें कि फिल्म 3 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *