पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय के पास आंदोलन के लिए जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार शाम पुलिस ने ललित भवन के पास लाठीचार्ज किया। इस दौरान मची भगदड़ में गिरने से कई अभ्यर्थी घायल हो गए। इस घटना की वजह से नेहरू पथ पर करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हालांकि किसी अभ्यर्थी को गिरफ्तार नहीं किया गया है ना ही पुलिस ने कोई प्राथिमकी दर्ज की है। बीपीएससी 70वीं की पीटी को रद्द कराने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पिछले आठ दिनों से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं।
पेपरलीक की अफवाह में एक्स को पटना पुलिस का नोटिस
पटना। 70वीं पीटी के प्रश्नपत्र लीक की अफवाह मामले में पटना पुलिस ने एक्स को नोटिस भेजा है। पुलिस ने एक्स से उन लोगों के अकाउंट के बारे में अधिकारिक जानकारी मांगी है जिन पर प्रश्नपत्र लीक से संबंधित बात लिखी गई थी।