भागलपुर : महावीरा का अधिकृत डीलर अतुल आटो का शुभारंभ

FB IMG 1715406521260FB IMG 1715406521260

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्री राम इंटरप्राइजेज (महावीरा) अधिकृत डीलर अतुल आटो लिमिटेड का शुभारंभ इंजीनियरिंग कालेज गेट, सबौर रोड भागलपुर में हुआ। अतुल आटो लिमिटेड नेशनल कंट्री हेड पार्थो घोष एवं बिहार स्टेट हेड मो. एजाज अहमद ने संयुक्त रूप से शो-रूप का उद्घाटन किया।

FB IMG 1715406514752FB IMG 1715406514752

उद्घाटन श्री राम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर गौरव चौधरी एवं उनकी मां ने फीता काटकर किया। ग्राहकों के लिए नई गाड़ी की खरीद पर आकर्षक उपहार देने का एलान किया गया। मौके पर शो- रूम के प्रबंध निदेशक गौरव कुमार चौधरी, संजय झा मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp