Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म..’ बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र किए जाने पर BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा

BySumit ZaaDav

जुलाई 22, 2023
GridArt 20230722 205826013

पटना: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुजफ्फरपुर में हुए तीन हत्याऔर बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और राज्य में अपराधी और गुंडो की सरकार चल रही है।

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस तरह की अराजकता से आम जनता परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई उसको लेकर बिहार में राजनीति की जा रही है लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री के नाक तले लगातार अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं।

वहीं उन्होंने विपक्षी दलों का नाम इंडिया रखने को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है. वही लोग जो कि पहले देश को लूटा करते थे और देश को लूटने वाले लोग एक साथ खड़े हो गए हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अगर पाकिस्तान अपना नाम अमेरिका रख ले तो क्या उसकी अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी? क्या वह बहुत बड़ा देश हो जाएगा?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *