यूट्यूबर ध्रुव राठी पर कसा कानून का शिकंजा, साइबर पुलिस ने FIR किया दर्ज

Dhruv Rathee

यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस की तरफ से बीते बुधवार उनके ऊपर एक FIR दर्ज की गई है. यह FIR एक फेक एक्स (X) पोस्ट को लेकर हुई है. मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जिस एक्स से ट्वीट किया गया है क्या वह ध्रुव राठी का ही है?

जानकारी के मुताबिक ध्रूव राठी के खिलाफ यह FIR लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी के खिलाफ विवादित पोस्ट मामले में हुई है. पोस्ट के जरिए आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिना परीक्षा दिए ही यूपीएससी क्लियर कर लिया. FIR महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से दर्ज की गई है.

ध्रुव राठी पर यह FIR ओम बिरला के परिवार के सदस्य की तरफ से दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि पोस्ट के जरिए अंजलि बिरला के यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने को लेकर सवाल उठाया गया है. जिसमें कहा गया है कि अंजलि ने बिना परीक्षा दिए ही एग्जाम क्लियर किया. हालांकि ध्रुव राठी का अभी इस मामले को लेकर बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि ध्रुव राठी जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने बीते दिनों अपनी पत्नी के साथ ट्वीट भी किया था.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.