सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी धमकी
पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी कुख्यात अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से एक व्यक्ति ने दी है। फोन पर सांसद को धमकी भरा यह कॉल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक नंबर से आया। लॉरेंस विश्नोई को दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज की।
सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाले ने सांसद के पटना, दिल्ली से लेकर पूर्णिया और उनके पैतृक घर तक नौ ठिकानों का पूरा पता बताया और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। सोमवार की सुबह आए इस फोन कॉल के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी आलोक राज को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी। डीजीपी ने पूर्णिया के आईजी राकेश राठी को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.