सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई के 70 लोग रखे हुए थे नजर, फिल्म शूटिंग के दौरान हमले का था प्लान

Lawrence Bishnoi Salman Khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोप पत्र के हवाले से मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने सलमान पर फिल्म शूटिंग के दौरान हमला करने का प्लान बनाया था। मामले की जांच के दौरान पता चला कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग के सदस्यों को अभिनेता पर हमला करने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी थी। साथ ही सलमान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 60 से 70 सदस्यों को तैनात किया गया था।

हमले के लिए पाकिस्तान से लाए जाने वाले थे हथियार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग ने हमले के लिए एके-47 सहित पाकिस्तान से अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का षडयंत्र रचा था। उन्होंने कहा कि नवी मुंबई की पनवेल टाउन पुलिस ने 21 जून को पांच गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मजिस्ट्रेट अदालत में 350 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि ये आरोपी धनंजय तपसिंह उर्फ अजय कश्यप (28), गौतम भाटिया (29), वासपी महमूद खान उर्फ चीना (36), रिजवान हुसैन उर्फ जावेद खान (25) और दीपक हवासिंह उर्फ जॉन (30) हैं।

सलमान के फार्महाउस पर भी हमले की थी साजिश

अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उसके भाई अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ को मामले में वांछित आरोपी बनाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस हमले को किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान या अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस से निकलने के दौरान अंजाम देने की कथित साजिश थी।

उन्होंने बताया कि आरोप पत्र में साजिश, हमले और भागने के रास्ते का विस्तृत विवरण दिया गया है। इसमें एकत्रित खुफिया जानकारी, आरोपियों के मोबाइल फोन रिकॉर्ड, उनके व्हाट्सएप चैट, ऑडियो और वीडियो कॉल और टावर लोकेशन का विश्लेषण शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में पनवेल टाउन पुलिस ने बिश्नोई गैंग के सदस्यों द्वारा अभिनेता की हत्या की कथित साजिश का पर्दाफाश किया था। पुलिस की जांच के दौरान इस साजिश का पता चला। जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अजय कश्यप और एक अन्य आरोपी के बीच वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का पता चला था जिससे इस षडयंत्र का खुलासा हुआ।

सलमान पर हमले के बाद श्रीलंका भागने वाले थे आरोपी

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद गैंग के सदस्यों को कन्याकुमारी में फिर से इकट्ठा होना था और फिर समंदर के रास्ते श्रीलंका जाना था। कनाडा में बैठे अनमोल बिश्नोई ने श्रीलंका से उनके अन्य देशों में भागने की व्यवस्था की थी। पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग ने सलमान खान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 60 से 70 सदस्यों को तैनात किया था, ताकि उनके बांद्रा स्थित आवास, पनवेल स्थित फार्महाउस और फिल्म शूटिंग स्थलों की टोह ली जा सके।

सलमान की हत्या की साजिश के मामले में 17 पर मामला दर्ज

खान की हत्या की साजिश के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद 24 अप्रैल को पनवेल टाउन थाने में 17 आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के मुताबिक, पुलिस को अजय कश्यप और पाकिस्तान में बैठे व्यक्ति डोगर के बीच हुई वीडियो कॉल का पता चला। यह कॉल कश्यप ने एक सदस्य की मौजूदगी में की थी जो बाद में पुलिस का मुखबीर बन गया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.