लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में हिरासत में लिया गया

FB IMG 1731947563185 jpg

मुंबई, एजेंसी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। सोमवार को मुंबई पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ सप्ताह बाद अनमोल कैलिफोर्निया में पकड़ा गया। वह भारत में कई आपराधिक मामलों में वांछित है।

12 अक्तूबर को मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या की गई थी। इस साल 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना के पीछे भी अनमोल का हाथ है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी नाम सामने आ चुका है। अनमोल का भाई लॉरेंस अभी गुजरात के जेल में बंद है।

निज्जर हत्या मामले में हो सकती है पूछताछ 

अनमोल से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में पूछताछ हो सकती है। अनमोल मुंबई पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। मकोका मामले में मुंबई की एक अदालत ने जुलाई में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। अनमोल पर एनआईए ने कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। हाल ही में एजेंसी ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। वह अक्तूबर 2021 में जमानत पर रिहा हुआ था। 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.