इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस ने इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को उसके दो साथियों और अवैध हथियारों के साथ रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत के रूप में हुई है। तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने छह ग्लॉक पिस्तौल की तस्करी के मामले में भूपेंद्र रावत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
लॉरेंस का गुर्गा दो साथियों संग धराया
Related Post
Recent Posts