Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल में पांच हजार घूस लेते कानूनगो गिरफ्तार

ByKumar Aditya

मार्च 20, 2025
19 03 2025 supaul news 23902409

त्रिवेणीगंज के विशेष भू-सर्वे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई बुधवार को की।

डीएसपी ने बताया कि कानूनगो विकास प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ निवासी अनुपम कुमार से जमीन के सर्वे के लिए रिश्वत मांग रहा था। अनुपम ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। निगरानी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। कानूनगो विकास त्रिवेणीगंज की गुड़िया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में अनुपम से पांच हजार रुपए घूस ले रहा था। तभी निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कानूनगो को पटना ले जाया जाएगा। अनुपम ने बताया कि सर्वेयर ने घूस नहीं देने के कारण मेरे पिता की जमीन का रकबा कम कर दिया था। उसे ठीक कराने के लिए कानूनगो ने 10 हजार रुपये मांगे। फिर पांच हजार पर बात तय हुई तो इसकी शिकायत निगरानी में की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *