Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय की घटना के बाद गुस्से में नेता प्रतिपक्ष, सरकार की नीयत पर खड़े किए सवाल

BySumit ZaaDav

जुलाई 22, 2023
GridArt 20230722 195705642

बिहार के बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर जमकर की गई पिटाई और मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है और नीतीश सरकार से जवाब मांगा है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में एक महिला की चीरहरण हो रहा है और आपका प्रशासन प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी आप मौन क्यों हैं? चीख-चीख कर आवाज़ उठाने वाले आज मौन क्यों हो गये हैं? जवाब देना होगा। इस वीभत्स घटना का पूरा बिहार निंदा कर रहा है।

नीतीश सरकार पर भड़कते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मौजूदा सरकार कुर्सी के लिए शासन को अराजकता में तब्दील कर चुकी है। मणिपुर की घटना के बाद पीएम मोदी के वहां नहीं जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन बेगूसराय की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़िता से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *