बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह -सुबह अचानक गवर्नर हॉउस पहुंच गए। तेजस्वी के सुबह-सुबह राजभवन जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर तरह-तरह की कयास भी लगाए जा रहे हैं की क्या तेजस्वी कुछ बड़ा खेल करने वाले हैं या फिर यह महज एक औपचारिक मुलाकात है। ऐसे में हम आपको इस सवाल का जवाब बताने वाले हैं।
दरअसल, बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अचानक आज सुबह रावड़ी आवास से निकलकर सीधे राज भवन पहुंच गए। उसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुबह-सुबह ही तेजस्वी राजवान पहुंच गए हैं। अब इसी बात को लेकर जो हमने राज्य सूत्रों से बातचीत की उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं।
राजद सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से बिहार में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर बिहार के नेता विपक्ष राज्यपाल से मुलाकात करने गए हैं। इससे पहले तस्वीर जब अपनी यात्रा पर थे तो उन्हें इसको लेकर काफी शिकायत है सुनने को मिली थी अब इन्हीं तमाम शिकायतों को लेकर वह राज्यपाल के पास पहुंचे हैं और इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है।अब देखना यह है कि इसको लेकर राज्यपाल क्या निर्णय लेते हैं।
मालूम हो कि, इससे पहले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पूर्व सीएम और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे थे। इस दौरान आरजेडी चीफ लालू यादव को नए साल की शुभकामनाएं दी थी। इससे पहले तेजस्वी राजभवन राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने राज्यपाल को नये साल की शुभकामना दी थी। उस दौरान भी सियासी हलचल तेज हुई थी। इसके बाद अब आज सुबह -सुबह तेजस्वी राजभवन पहुंचे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.