पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच जारी टकराव दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में मुख्यमंत्री को शीघ्र हस्तक्षेप करना चाहिए। रविवार को जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के इतिहास में ऐसी अराजकता कभी नहीं दिखी थी।
विजय सिन्हा ने कहा कि कभी शिक्षकों के साथ, कभी विभागीय मंत्री के साथ, कभी बिहार सिविल सर्विसेज एसोसिएशन के साथ, कभी राजभवन के साथ, कभी अभियंत्रण विभागों के साथ और अब बीपीएससी के साथ अनावश्यक टकराव ने राज्य में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय अहंकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की मनमानी के कारण सरकार के अनेक विभाग प्रभावित हो रहे हैं। एक तरफ सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन पीएससी के साथ तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्त अभियंताओं को मूल विभाग में वापस करने की लड़ाई शिक्षा विभाग द्वारा लड़ी जा रही है। इस लड़ाई से कार्यसंस्कृति में तेजी से ह्रास हो रहा है।