बिहार के नेताओं ने वीर सपूतों को किया नमन, कारगिल की लड़ाई में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

GridArt 20240726 110405335

आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है. पूरा देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. बिहार में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में बिहार के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बिहार के नेताओं ने शदीहों को किया नमनः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते लिए लिखा कि ऐसे वीर सपूतों को सलाम. तेजस्वी यादव लिखते हैं “कारगिल विजय दिवस पर अपने अतुलनीय साहस, पराक्रम, शौर्य और बलिदान से दुश्मनों को पराजित करने वाले भारत मा के वीर सपूतों को कोटिशः नमन, सलाम और प्रणाम.”

तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलिः तेजस्वी ने कहा कि “हमारे वीर शहीदों एवं सैनिकों के साहस और वीरता के कारण आज हम सब सुरक्षित हैं. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. समस्त देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद, जय भारत.” इस दौरान तेजस्वी यादव ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सम्राट चौधरी ने किया नमनः बिहार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी वीर सपूतों को यादव किया. “कारगिल विजय दिवस हमारे देश के वीर सैनिकों की असाधारण वीरता का प्रतीक है. इस अवसर पर हम उन वीरों का स्मरण करते हैं जिन्होंने भारत माता की रक्षा में सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

527 सैनिक हुए थे शहीदः बता दें कि कारगिल युद्ध ऑपरेशन विजय के नाम से जाना जाता है. 5 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 के बीच भारत और पाकिस्तान में युद्ध हुआ था. पाकिस्तानी सेना और कश्मीरी उग्रवादियों ने दोनों देश के बीच की नियंत्रण रेखा पार कर भारत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की थी. इसी दौरान दोनों ओर से युद्ध हुआ था. भारत के 527 सैनिक शहीद हो गए थे जिसमें बिहार से 18 सैनिक शामिल थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts