Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी एकता के लिए आज से जुटेंगे नेता.. ममता-केजरीवाल और मान समेत कई दिग्गज पहुंचेंगे पटना

BySumit ZaaDav

जून 22, 2023
GridArt 20230622 104244723

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है लेकिन उससे एक रोज पहले ही अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री पटना पहुंच जाएंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी उनकी मुलाकात हो सकती है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लालू यादव से मिल सकते हैं. नीतीश कुमार से भी उनकी आज ही मुलाकात होगी. उनके अलावे पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच रहे हैं।

विपक्षी दल के बड़े नेताओं के पटना पहुंचने से न केवल मुख्यमंत्री आवास बल्कि लालू परिवार के आवास पर भी गतिविधि आज से बढ़ जाएगी. वैसे अतिथियों के लिए स्टेट गेस्ट हाउस में रहने की व्यवस्था की गई है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव 23 जून को पटना पहुंचेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *