वैशालीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 4 जून को रिजल्ट आ रहा है. इससे पहले जारी एग्जिट पोल को देखते हुए एनडीए नेता अभी से जश्न मना रहे हैं. दूसरी ओर राजद नेताओं ने भी जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर एक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम की जीत का दावा किया जा रहा है।
शिवचंद्र राम की जीत का दावाः रिपोर्ट को देखने के बाद हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में राजद नेताओं में जश्न का माहौल है. हालांकि यह रिपोर्ट किसने बनायी और कहां से आयी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है और ना ही यह कोई एग्जिट पोल है. इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि हाजीपुर में कुल 1149406 लोगों ने वोट किया है जिसमें राजद को 551529 और लोजपा रामविलास को 453597 वोट मिला है. ऐसे में शिवचंद्र राम का 97932 वोट से जीत का दावा किया जा रहा है।
हैरानी की बात है कि इस वायरल रिपोर्ट में हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों का अलग-अलग आंकड़ा भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही रिपोर्ट चर्चा का विषय बन गया है. लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि ‘रिजल्ट से पहले कथित पेपर लीक को देखकर एग्जिट पोल वाले साहब को भी चक्कर आ जाएगा.’
लड्डू का ऑर्डरः इस रिपोर्ट को देखने के बाद भगवानपुर के राजद नेता केदार यादव आनन-फानन में मिठाई दुकान पहुंच गए. उन्होंने दुकानदार को साढ़े चार क्विंटल लड्डू बनाने का ऑडर दे दिया है. अब तक तो सिर्फ एग्जिट पोल को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा था लेकिन अब जीत हार के फिगर को लेकर भी चर्चा वैशाली के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रही है।
मंगलवार को आएगा रिजल्टः बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा(R) के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान और राजद के टिकट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद है. जिसकी गिनती 4 जून को की जाएगी इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की किसकी हार हुई और किसकी जीत? हालांकि जारी एग्जिट पोल में चिराग पासवान की पार्टी को आगे दिखाया जा रहा है।