Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिवंगत पत्नी Malti Chauhan को छोड़ जेल में प्रेमिका को याद कर रहा Vishnu Raj! राधिका की गिरफ्तारी का सता रहा डर

GridArt 20231127 140950412

यूट्यूबर मालती चौहान (Malti Chauhan) के निधन को पांच दिन बीत चुके हैं। उनका शव गुरुवार को उनके घर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में मिला था। यूट्यूबर के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये पुख्ता किया गया था कि मालती का निधन फंदे से लटकने के कारण दम घुटने से हुआ था। इस मामले में मालती के पति विष्णु राज चौहान (Vishnu Raj Chauhan) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विष्णु राज पर पुलिस की ओर से दहेज का केस दर्ज किया गया है।

हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में विष्णु राज से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच इस केस में राधिका (Radhika) नाम की एक लड़की की एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि राधिका, विष्णु राज की प्रेमिका है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि जेल में विष्णु राज अपनी दिवंगत पत्नी मालती को छोड़ प्रेमिका राधिका को याद कर रहा है।

जेल में Vishnu Raj को आ रही प्रेमिका की याद

उसको राधिका की गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इससे पहले मालती के पिता ने भी इस केस में विष्णु राज के साथ-साथ राधिका का नाम लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि विष्णु राज को इस बात का डर है कि कहीं पुलिस अब राधिका को गिरफ्तार न कर ले। वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय विष्णु राज से पूछा गया था कि क्या उसका कनेक्शन किसी और लड़की से है?

जिसके जवाब में विष्णु राज ने कहा था कि उनसका किसी के साथ कोई कनेक्शन नहीं है। वहीं, विष्णु राज और मालती के कई वीडियो में राधिका नजर आ रही हैं, लेकिन उसको लेकर अबी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पा रही है कि आखिर वो हैं कौन?

Malti Chauhan भी लगा चुकी थी अवैध संबंध के आरोप

मालती और विष्णु राज चौहान दोनों साथ में यूट्यूब चैनल चलाया करते थे। दोनों अपने देसी अंदाज में डांस और छोटे-मोटे वीडियो शेयर किया करते थे। दोनों के चैनल पर काफी अच्छी संख्या में फॉलोअर्स थे। साल 2021 में शादी के कुछ समय बाद से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े रहने लगे थे, जिनकी वीडियो भी दोनों शेयर किया करते थे और एक दूसरे पर अवैध संबंधों के आरोप लगाया करते थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *