विधानसभा के बाहर लेफ्ट के विधायकों को हंगामा, सरकार से की यह मांग

IMG 1716IMG 1716

बिहार विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष के विधायक अपनी मांगों के समर्थन में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। लेफ्ट के विधायकों ने आज भी अपनी मांगों के समर्थन में विधानसभा के बाहर पोस्ट लेकर हंगामा किया।

लेफ्ट के विधायक पंचायत प्रतिनिधियों के बकाए का भुगतान करने और मानदेय की राशि बढ़ाकर दोगुनी करने की मांग विधानसभा के बाहर करते नजर आए। विधायकों का कहना था कि पूरे बिहार के जो पंचायत प्रतिनिधि हैं, चाहे वह वार्ड सदस्य हो, पंच हों या सरपंच हों तमाम लोगों का मानदेय बकाया है लेकिन सरकार मानदेय नहीं दे रही है।

विधायक ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना किया जाए। सरकार ने जो स्वच्छता ग्राही को नियुक्त किया पंचायतों में, उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सरकार उन लोगों को हटाने का मन बना रही है। गांव की जो साफ सफाई कर रहा है उसको वेतन नहीं दिया जा रहा है। आखिर सरकार की पॉलिसी क्या है वह स्पष्ट करे।

whatsapp