Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट का प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

ByLuv Kush

मार्च 24, 2025
IMG 2657

दो दिनों की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर से विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लेफ्ट के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने की कोशिश की।

लेफ्ट के विधायकों ने बताया कि हम लोगों ने आज कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था। बिहार के भीतर बागमती और सिकरहना नदी पर सरकार ने बांध निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। उसके दायरे में आने वाले लगभग सैकड़ों गांवों के बांध निर्माण से नदी के पानी में डूबने की आशंका है। वहां एक रिव्यू कमेटी बनी थी लेकिन बिना रिव्यू कमेटी से रिपोर्ट लिए निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया। क्षेत्र की जनता के बीच इसको लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में सिकरहना नदी के बाध निर्माण पर तत्काल रोक लगाकर जनता की समस्या को देखा जाए।

वहीं विधायक ने कहा कि सीवान में बालिका गृह कांड हुआ है। बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार हो गई हैं। जब हमारी टीम जांच के लिए गई तो हमें वहां घुसने नहीं दिया गया। हम लोगों ने वहां धरना दिया और मार्च किया। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। लड़कियों तो जल्द से जल्द बरामद किया जाए। उन लड़कियों के मामले में जो लोग भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *