Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘पिता की मौत के बाद पढ़ाई छोड़ी, अंजान शख्स ने थियेटर में बेचा’ वायरल गर्ल काजल की कहानी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 14, 2024
IMG 20241214 205027 jpg

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर के हरिहर क्षेत्र मेले के थिएटर पर थिरकने वाली एक डांसर करण जौहर की फिल्म में दिखने वाली है. यही नहीं इस डांसर की जीवनी पर आधारित फिल्म करण जौहर के डायरेक्टर विकास बहल के द्वारा निर्देशित की जाएगी.

करण जौहर की फिल्म में दिखेगी डांसर काजल: मेले में एक खास थिएटर शोभा सम्राट में काजल को देखने हजारों की संख्या में दर्शक सोनपुर पहुंचते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में काजल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिला है. मजबूरी में शुरू किया गया काम आज शौक बन चुका है. मुंबई से ऑफर आया है. करण जौहर के साथ कोई डायरेक्टर विकास बहल हैं, उन्होंने तीन-चार महीने पहले बुलाया था और फिल्म को लेकर बात की है.

काजल की जीवनी पर आधारित होगी फिल्म

काजल अपनी अदाओं से वायरल हो चुकी हैं. उसकी कहानी मुंबई के डायरेक्टर विकास बहल ने सुनी तो उन्होंने बजाप्ता काजल को मुंबई बुलाया और उनसे बातचीत की. अब सोनपुर मेले की डांसर काजल की जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी चल रही है. इस बात को लेकर काजल की खुशी का ठिकाना नहीं है. काजल ने कहा कि फिल्म मेरी लाइफ की स्टोरी होगी.

images 5 jpeg

“तीन-चार महीने बाद शूटिंग शुरू होगी. मैंने कैसे दिल्ली से सोनपुर मेले का और फिर डांसर से बॉलीवुड का सफर तय किया, फिल्म में दिखाया जाएगा. मेरी कहानी ही फिल्म की कहानी होगी. मुझे फिल्म के बारे में कुछ भी बताने के लिए मना किया गया है.”- काजल, डांसर, सोनपुर मेला

‘चाचा ने घर से निकाल दिया’

काजल ने अपने जीवन की कई कड़वी यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया. जब मैं नौवीं कक्षा में थी तब पिता की मौत हो गई. बिजनौर में चाचा के घर पर सब रहते थे, लेकिन उन्होंने घर से निकाल दिया. उसके बाद मैं अपनी मां, बहन और दो भाईयों को लेकर दिल्ली आ गई.

‘जीजा ने एक अंकल के हवाले किया’

काजल ने दिल्ली में ही एक कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन सैलरी बहुत कम थी. उसकी मां एक स्कूल में बच्चों का ख्याल रखती थी. दोनों के पैसों से भी घर का गुजारा नहीं हो पा रहा था. काजल ने बताया कि मेरी मम्मी की तबीयत भी खराब रहती थी. मैंने अपनी छोटी बहन की शादी करवा दी थी. मेरे जीजा ने कहा कि तुम्हें शूटिंग करने का मौका दिलाऊंगा.

ऐसे बनी वायरल गर्ल

मजबूरी में थियेटर पहुंची काजल ने बताया कि मैं बस मजबूरी में आई थी, लेकिन अब वायरल हो चुकी हूं. अब इच्छा होती है कि बस काम करते रहूं. बिहार के लोग काफी अच्छे हैं. मुझे कभी कोई परेशानी नहीं होती है. सोशल मीडिया में मैं कुछ भी डाल दूं, वो वायरल हो जाता है. मैं मेला में कुछ भी करती हूं तो वायरल हो जाता है.

“मैं कपड़े भी ठीक करती हूं तो वायरल हो जाता है. मेरे साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं करता. सब लोग बहुत अच्छे हैं. बिहार के लोग तो और भी अच्छे हैं. मैं हाथ मिलाती हूं तो हाथ मिलाने के लिए लोग तरसते हैं जबकि मैं कोई इतनी बड़ी सेलिब्रिटी नहीं हूं. इसलिए मैं सबसे अच्छे से हाथ मिलाती हूं. सेल्फी लोग लेते हैं तो मुझे भी बहुत खुशी होती है.”- काजल, डांसर, सोनपुर मेला

‘मेले में दी जाती है सुरक्षा’: वायरल गर्ल ने कहा कि 1 साल पहले मैं वायरल हुई. उससे पहले सैलरी कम थी, लेकिन बाद में पैसा बढ़ा दिया गया. शोभा सम्राट थिएटर लोग मुझे देखने आते हैं. मालिक मुझे सेफ्टी देते हैं. अपनी ही गाड़ी से छुड़वाते हैं अपनी गाड़ी से लेने आते हैं.

‘कभी थियेटर छोड़कर भागने का होता था मन’: काजल ने आगे बताया कि मुझे लगता था कि मैं कैसे बाहर निकलू. यहां मुझे बहुत ही परेशानी हुई है. तबीयत खराब हो तब भी डांस करके लोगों का मनोरंजन करना पड़ता था. पहले बहुत डर लगता था. लोग गंदे गंदे इशारे करते थे. मैं अंदर ही अंदर रोती थी. किस्मत से अब मूवी में काम करने का मौका मिला है. ऐसे में मुझे मेरा काम अच्छा लगने लगा है. अब सब कुछ सामान्य लगता है.

क्या है काजल का सपना?

जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने वाली काजल का सबसे बड़ा सपना फिल्मों में काम करने का जल्द पूरा होने वाला है. साथ ही काजल कहती हैं कि अपना घर होना बड़ी बात होती है. पहले हम लोग रेंट पर रहते थे. अब घर बनाया है. घर में मेरी मम्मी,मेरी छोटी बहन और दो भाई हैं. मेरा सपना है कि मेरे दोनों भाई डॉक्टर और इंजीनियर बने.

अक्षय कुमार के साथ काम करना चाहती है काजल: काजल ने अक्षय कुमार को अपना फेवरेट हीरो बताया और कहा कि मुझे मेरे फेवरेट हीरो अक्षय कुमार के साथ काम करना है. वह मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. प्लीज अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं तो मुझे अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दें. साथ ही काजल ने कहा कि बिहार में अगर मुझे काम करना पड़े तो नीलकमल सिंह के साथ में काम करना चाहूंगी.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading