Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में तेंदुआ का आतंक, 4 लोगों को किया लहूलूहान

ByKumar Aditya

जनवरी 8, 2025
bh sup 01 tendua ka hamla visual 567890 bh10025 08012025104011 0801f 1736313011 158

सुपौल: इंडो नेपाल की सीमा से सटे बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज में मंगलवार की देर शाम तेंदुआ ने लोगों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 19 वर्षीय नंदन कुमार व राजेश कुमार यादव सहित कुल 4 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है.

घटना तब हुई जब स्थानीय अशोक मंडल के घर में महिलाएं कपड़े सिलवाने बैठी थीं. इसी दौरान नंदन कुमार घर के दूसरे रूम में गया तो उसे चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी. चौकी के अंदर झांक कर देखा तो वहां एक तेंदुआ छिपा हुआ था.

पूजा रूम में घुसा तेंदुआ

शोर मचाने पर तेंदुआ ने नंदन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल नंदन को वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद जानवर भाग कर गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया. लोग डरे हुए थे और उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. देर शाम, एक महिला जब पूजा करने गई, तो उसने जानवर को पूजा घर में देखा और दरवाजा बंद कर दिया.

वन विभाग और डायल 112 की पुलिस टीम को तेंदुआ के आतंक की सूचना दी गई. वन विभाग के पास रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे. जानवर ने पूजा घर की दीवार तोड़ने का प्रयास किया और फिर छत के टीन को तोड़कर बाहर निकल गया.

एक के बाद एक कई घरों में घुसा तेंदुआ

तेंदुआ ने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया. उसके बाद तेंदुआ एक अन्य कमरे में घुस गया, जिसमें दरवाजा नहीं था. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

“चीता प्रजाति के जानवर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन रात में रेस्क्यू अभियान चलाना संभव नहीं था. संसाधन की कमी है.”- अजय कुमार ठाकुर, रेंजर, वन विभाग

रतजगा करने को लोग मजबूर

तेंदुआ के भय से रात भर लोग रतजगा करने पर विवश रहे. लोगों में तेंदुए का डर साफ देखा जा रहा है. लोग अपने बच्चे को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. बसंतपुर सीओ हेमन्त अंकुर ने कहा कि तेंदुआ निकल कर जंगल की ओर गया है.

“हम लोग सतर्क रहेंगे. 04 लोगों पर हमला हुआ है. सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है.”- हेमन्त अंकुर,बसंतपुर सीओ


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading