पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से भाया काझा-धमदाहा -विशनपुर-भवानीपुर-अकबरपुर-पिपरा वाया भटगामा होते नवगछिया तक नई रेललाइन बिछाने को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस रेललाइन को स्वीकृति मिल जाने से पूर्णिया के साथ भागलपुर, मधेपुरा, कटिहार जिलावासियों को काफी लाभ पहुंचेगा। साथ ही यह रेलवे लाइन इस क्षेत्रवासी के लिये लाइफ लाइन साबित होगी। लेसी सिंह ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को विभिन्न मांगों से संबंधित अनुरोध पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया कि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से भाया काझा-धमदाहा -विशनपुर-भवानीपुर-अकबरपुर-पीपरा भाया भटगामा होते नवगछिया तक नई रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये।
मांगपत्र में पूर्णिया के सरसी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस एवं कोशी एक्सप्रेस के ठहराव समेत अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत सरसी रेलवे स्टेशन तथा कृत्यानन्द नगर रेलवे स्टेशन को शामिल करने का अनुरोध किया गया। कहा कि सरसी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस और कोशी एक्सप्रेस के ठहराव होने से पूर्णिया समेत अररिया जिले के आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत सरसी रेलवे स्टेशन तथा कृत्यानन्द नगर रेलवे स्टेशन को शामिल करने से स्टेशन सुसज्जित एवं विकसित होगा।
रेलमंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंत्री लेसी सिंह के सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने सरसी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस एवं कोशी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए तत्काल सहमति जताते हुए विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजनान्तर्गत सरसी रेलवे स्टेशन तथा कृत्यानन्द नगर रेलवे स्टेशन को जोड़ने हेतु आश्वस्त किया। वहीं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से भाया काझा-धमदाहा -विशनपुर-भवानीपुर-अकबरपुर-पीपरा भाया भटगामा होते नवगछिया तक नई रेलवे लाईन स्वीकृति हेतु समुचित अग्रेतर कार्रवाई का भरोसा दिया।