मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य

Saraswati PujaSaraswati Puja

भागलपुर : बिहपुर थाना परिसर में तीन फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ लवकुश कुमार और संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में बिहपुर के जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान भी मौजूद थे। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक पूजनोत्सव प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य है। निर्धारित समय और तय रूट से ही प्रतिमा का विसर्जन होगा।

समाज में अशांति फैलाने, हुड़दंग करने और सामाजिक सौहार्द में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीओ ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की बात कही। वहीं उन्होंने अभिभावकों से प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की।

मौनी अमावस्या, सरस्वती पूजा को लेकर बैठक

सुल्तानगंज। थाना परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम मौनी अमावस्या, गणतंत्र दिवस और सरस्वती पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने की। बैठक में नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ,जिप सदस्या आशा जायसवाल और दर्जनों समाज सेवियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आस्था और सद्भावना पूर्वक सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp